बरेली, मई 27 -- सपा सरकार में बाढ़ से बचाव कार्य का बजट मंत्रियों के आलीशान कोठियों पर खर्च होती थी। सपा की सरकार में न तो एक नदी और न ही एक नहर की सफाई की। भाजपा सरकार में नदी और नहरों को संवारा जा रहा है। प्रधानमंत्री खुद अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव नदी और नहरों की सफाई अभियान पर सवाल उठाने से पहले अपना मूल्यांकन करना चाहिए। यह कहना प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर का। प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर सोमवार को शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने कलेक्ट्रेट आए थे। कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता के दौरान सपा मुखिया पर पलटवार किया। कहा, हमारी सरकार के मंत्री खुद नदी-नहरों की सफाई को लेकर सजग हैं। जल शक्ति मंत्री रात-दिन एक कर रहे हैं। सपा का चरित्र ही खराब है। बाढ़ नियंत्रण का पैसा मंत्री हजम ...