भागलपुर, सितम्बर 25 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि प्रखंड के कई गांव में बाढ़ के पानी हटाने के बाद जलजमाव से भारी परेशानी हो रही है। भोलसर पंचायत के त्रिमुहान मुनि टोला में अभी भी घरों में पानी फंसा हुआ है। देवेन्द्र कुमार सिंह, भोला सिंह, धीरज सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, चुन्नू सिंह, अमित कुमार, संजीव मुनी, राकेश मुनी, शंभू मुनी, विकास मुनी आदि ने बताया कि जल निकासी की मोटर पंप के अलावा कोई व्यवस्था नहीं है। अंचल प्रशासन के द्वारा जल निकासी की व्यवस्था की जाती थी। गांव के लोग जनप्रतिनिधि एवं अंचल अधिकारी के कार्यालय की चक्कर लगा रहे हैं। अंचल अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाती है। अब तक जब निकासी का ठोस व्यवस्था नहीं किया जा सका है। वहीं पकड़तल्ला, तौफिल, अंठावन में जल जमाव से बदबू निकल रही है। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास क...