उन्नाव, अगस्त 28 -- चकलवंशी। सदर तहसील क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है। जिससे खेतों में खडी धान, मूंगफली, उरद, तिल्ली व मक्का की फसलें पानी में डूब जाने से खराब हो गई है। वहीं संपर्क मार्ग पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंगा नदी में बाढ़ आने के बाद बरकोता ड्रेन से पानी निचले हिस्से में भर जाता है। जिससे बंधवा, प्यारेपुर, पंडितखेड़ा, भदेउना, जगदीशपुर, सथरा, करीमाबाद, अमलोना, परमनी, नगवा, गढी, रासिनखेड़ा, ऐरा भदियार, चंदनखेड़ा, मोहिउद्दीनपुर, गिरवर खेडा, सुब्बाखेड़ा व जगाखेड़ा सहित दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हो गए हैं। जगदीशपुर संपर्क मार्ग पर पानी भर जाने से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जलस्तर घटने से बाढ़ का पानी कम हो ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.