मिर्जापुर, अगस्त 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता l भक्तों को तारने वाली मां गंगा सावन में रौद्ररूप धारण कर लिया है l खेत, फसल और गांव गिराँव को डुबोते हुए अब मुख्यमार्ग पर जा पहुंची हैं l हालत यह हो गई है कि सोमवार को सुबह से मिर्जापुर-वाराणसी मार्ग पर औराई के पास टेढवा सहसेपुर में रोड पर पानी भर गया है l जिससे मार्ग को जिला प्रसाशन बंद कर दिया है l इसी तरह मिर्जापुर,भटौली-कछवा मार्ग पर जसोवर गांव के पुल पर गंगा के बाढ़ का पानी हिलोरे मार रहा है l जिससे भतौली को पक्के पुल पर आवागमन बाधित हो गया है l गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी रही है l भटौली पक्के पुल के एप्रोच मार्ग के करीब एक फीट उपर गंगा के बाढ़ का पानी बह रहा है l कछवां थानाध्यक्ष अमरजीत चौहान दल बल के साथ तैनात है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...