लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- सदर तहसील के बाढ़ग्रस्त गांवों का एडीएम और एसडीएम सदर ने जायजा लिया। नाव के जरिए ग्रामीणों के बीच पहुंचे अफसरों ने बाढ़ राहत चौकियों को सक्रिय रखने और पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। बुधवार को एडीएम नरेंद्र प्रताप सिंह और एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने बाढ़ क्षेत्र का नाव से दौरा किया। अफसरों ने बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना। एडीएम और एसडीएम ने बाढ़ राहत चौकी खानीपुर का निरीक्षण किया। इस मौके पर एडीएम ने कहा कि बाढ़ राहत चौकियों को 24 घण्टे सक्रिय रखा जाए। क्षेत्रीय लेखपालों को बाढ़ ग्रस्त गांवों में लंचपैकेट और रोज स्तेमाल में आने वाली जरूरी वस्तुओं की समय पर वितरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिये। एडीएम में इस मौके पर जलीय जीव जंतुओं से बचने के लिए...