मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- रामराज। रामराज के ग्राम जीवनपुरी में पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष व एसडीएम जानसठ ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर सौ बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। पहाड़ों व मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश व उत्तराखंड के धराली में बादल फटने के बाद चार दिन पूर्व रामराज क्षेत्र के गंगा बैराज में जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था तथा गंगा में आये उफान से जहा क्षेत्र के ग्राम जीवनपुरी व रामपुर ठकरा गांव में कई-कई फुट पानी भर गया था। गांव खेडा मुजाहिदपुर में तटबन्ध टूट गया था, वहीं इन गांवों के अलावा खादर क्षेत्र के गांव हंसावाला, अहमदवाला, धर्मपुरा जदीद, धर्मपुरा कदीम , चुहापुर-फरीदपुर, लालपुर रहड़वा, नया गांव, स्याली सहित आधा दर्जन गांवों की धान व गन्ने तथा चारे की सैकड़ों हेक्टेयर फसलें जलमग्न हो गई है। बिजनौर जनपद के हेमराज का...