हमीरपुर, अगस्त 5 -- हमीरपुर, संवाददाता। मुख्यालय के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सोमवार की शाम जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री/जिले के प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद से लेकर डीएम, एसपी, विधायक नंगेपैर ही कीचड़ और जलभराव के बीच गुजरते हुए लोगों के बीच पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। उधर, राहत की बात यह है कि दोनों नदियां अब खतरे के निशान के नीचे आ गई हैं। प्रभारी मंत्री सबसे पहले सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति, डीएम घनश्याम मीणा, एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा के साथ अस्थाई राहत शिविर कुछेछा पहुंचे, जहां बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा बाढ़ नियंत्रण समिति के अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों नदियों का जलस्तर घट रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स...