लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- बाढ़, खाद की कालाबाजारी, भ्रष्टाचार, बाढ़-कटान और बदहाल बिजली व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नसरुद्दीन मौजी हाल में धरने पर बैठी। धरने की अगुवाई धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने की। सपा नेताओं ने स्कूलों को मर्ज करने, आवारा पशु समेत कई अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम नरेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा गया। धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि सरकार ने देहात में 18 घंटे और शहर में 22 घंटे बिजली की आपूर्ति करने का दावा किया था। लेकिन जर्जर बिजली के तार और रोज फुंकते ट्रांसफार्मर से लोग परेशान हो चुके हैं। आज उनको इतनी भी बिजली नहीं मिल रही कि लोगों के जरूरी काम हो सके। लोग भीषण गर्मी में परेशान होने के लिए मजबूर हैं। ऊपर से उनको बिजली का लंबा ...