अमरोहा, जुलाई 6 -- बाढ़ पीड़ितों, कांवड़ यात्रा और आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्तर पर जिला अस्पताल के मेटरनिटी विंग में अलग से 15 बेड का मल्टीपर्पज वार्ड बनाया गया है। इसमें दवाओं के पर्याप्त इंतजाम संग एक-एक फिजिशियन, सर्जन, ऑर्थोपेडिक और नेत्र रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अस्पताल की इमरजेंसी में भी डॉक्टर व स्टाफ को अलर्ट किया गया है। आगामी त्योहारों और खादर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सावन कांवड़ यात्रा पर जिले के सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गई है। बाढ़ पीड़ितों की जांच व इलाज के लिए खादर में बाढ़ चौकियां सक्रिय कर दवाओं के इंतजाम के साथ ही उनमें डॉक्टर व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए ...