मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- एशियन हाईवे का निर्माणाधीन रिंग रोड का निर्माण अधर में है। दो साल पहले शुरू हुए प्रोजेक्ट में अब तक मात्र 57 प्रतिशत निर्माण हो पाया है। एनएचएआई के जिम्मे अभी एक अंडरपास का निर्माण है जबकि, रेलवे को कुल तीन उपरिगामी सेतु बनाना है। अगले साल के मार्च माह तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। अधिकारियों के मुताबिक बाढ़, कांवड़ यात्रा और किसानों के आंदोलन से कार्य प्रभावित हुआ है। महानगर के लिए बहुप्रतीक्षित इस रिंग रोड का निर्माण साल 2023 के सितंबर माह में शुरू हुआ। 33 किमी लंबे रिंग रोड का निर्माण एक साल में किया जाना था। यह एशियन हाईवे पर बांगड़पुर के नजदीक से यह रिंग रोड निकला है। जिसे रामपुर दोराहा के आगे और नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा के पास इसी रोड में मिलना है। यह परियोजना 57 प्रतिशत ही पूरा हुआ है। समय विस्तार क...