हमीरपुर, जनवरी 28 -- मौदहा, संवाददाता। रविवार की रात सो रहे युवक पर गांव के दबंग ने कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया। लोगों के आने की आवाज सुनकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव निवासी सुनील सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात 11:00 बजे जब वह अपने बाड़े में सो रहा था। तभी गांव के हरिमोहन सिंह उर्फ भूरा ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया। घायल युवक के चिल्लाने पर मामा लल्लू दौड़कर आए। जिसे देखते हुए रामनिवास हाथ में तमंचा लिए हुए हरिमोहन के साथ निकल गए और कहां की इस बार तो बच गए हो अब दुबारा तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। जिसकी शिकायत कोतवाली में देते हुए जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुम...