सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- बोखड़ा। प्रखंड के खड़का बसंत उतरी पंचायत अंतर्गत नयाटोल गांव के निपनीडीह टोल स्थित वार्ड 11 में रविवार की अहले सुबह दिनेश सहनी के फूस के आवासीय घर में अचानक आग लगने से घर समेंत उसमें रखे अनाज,कपड़ा व फर्नीचर समेंत ढाई लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। अगलगी की इस घटना में घर में बंधी छह बकरियों की झुलसने से मौत हो गई है, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई है। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, निपनीडीह टोला के दिनेश सहनी के फूस के आवासीय घर में रविवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे अचानक आग लग गई, आग की तीव्र लपटें देख गृह स्वामी की नींद टूटी और जबतक वे समान को बचाने की कोशिश करते तबतक आग की तीव्र लपटों से घर में रखे सारा सामान जल कर पूरी तरह से नष्ट हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...