आगरा, नवम्बर 8 -- रोडवेज ने बाह से चंडीगढ़ के लिए नई बस सेवा शुरू की है। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि बाह डिपो की बस बाह से सुबह 8.40 बजे प्रस्थान करके रात 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में बस चंडीगड़ से सुबह 4.35 बजे चलेगी। उन्होंने बताया कि बाह से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान बस आईएसबीटी, मथुरा, दिल्ली कश्मीरी गेट, मुरथल, पानीपत, करनाल, पीपली, शाहबाद, अंबाला, जिरकपुर पर ठहराव करेगी। बाह से चंडीगढ़ बस के रूट पर जाने वाले यात्री बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। बस में टिकट की अग्रिम बुकिंग के साथ-साथ बस में सवार होने के दौरान भी टिकट मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...