आगरा, मई 8 -- आगरा विकास मंच एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन बाह ब्लॉक में किया गया। यह आयोजन भगवान नेमिनाथ जन्म कल्याणक भूमि मंदिर शौरीपुर के समीप होने से दिव्यांगों की सेवा कर सभी अभिभूत थे। अत्याधुनिक मशीनों से युक्त विशेष वैन द्वारा 12 से अधिक दिव्यांगों को निशुल्क जयपुर फुट लगाए गए। इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला। शिविर में एक दिव्यांग ऐसा भी आया जिसके दोनों हाथ और एक पैर नहीं था। उसकी सेवा कर सभी के मन में करुणा उमड़ पड़ी और आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई। अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि दिव्यांगों की सेवा करना आत्मिक सुख की अनुभूति कराता है। उन्होंने कहा, जब दिव्यांग भाई चलने-फिरने में सक्षम होते हैं तो उनकी आंखों की चमक उनके भीतर के उत्सव को दर्शाती है।...