आगरा, जुलाई 13 -- बैंकॉक में चल रही अंतरराष्ट्रीय अंडर-16 वॉलीबॉल सीरीज के पहले मैच में भारत ने थाईलैंड को 25-20, 25-23, 25-20 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। भारत की टीम में शामिल ताजनगरी के लाल अप्रतिम भदौरिया के शानदार और जानदार स्मेशिंग के सामने थाईलैंड के खिलाड़ी नहीं टिक नहीं पाए। अप्रतिम बाह के कुंवारी गांव के निवासी हैं। अप्रतिम के दादा जुगराज सिंह भदौरिया अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्लेयर, ताऊ अजय भदौरिया डिप्टी एसपी और अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल के खिलाड़ी तथा चाचा अजीत भदौरिया अर्जुन अवार्ड विजेता रहे हैं। अप्रतिम के शानदार खेल पर शरद शर्मा, आरएसओ संजय शर्मा, राजीव सोई, अमिताभ गौतम, संजय नेहरू, केपी सिंह यादव ने हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...