संभल, मई 1 -- परशुराम मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को भगवान श्रीपरशुराम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर के निकट श्रीपरशुराम मंदिर से निकली शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्राहृम्ण समाज ने सर्व समाज को हमेशा साथ लेकर चलने का संकल्प ले रखा है। सनातन धर्म लोगों के लिए मार्गदर्शक बना हुआ है। वह बतौर मुख्य अतिथि मां भगवंतपुर वाली देवी मंदिर के निकट नव निर्मित भगवान परशुराम की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर मंदिर परिसर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण शब्द की व्याख्या करने वालों को समझ में आना चाहिए कि ब्राह्मण जाति नहीं है, जीवन जीने की ए...