मोतिहारी, सितम्बर 9 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। शारदीय नवरात्र में दुर्गा चौक बड़ा बरियारपुर पूजा पंडाल में भक्तों को बाहुबली फिल्म के महल की तर्ज पर पूजा पंडाल देखने को मिलेगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। पूजा पंडाल और माता की प्रतिमा को नगर के कुशल कारीगर तैयार कर रहे हैं। इस वर्ष है पच्चीसवां आयोजन : दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष आदित्य राज बताते हैं कि दुर्गा चौक बरियारपुर में दुर्गा पूजा की शुरुआत सन 2000 से विजय गुप्ता व शंभू साह ने आपसी सहमति और स्थानीय लोगों के सहयोग से शुरू किया था। इस वर्ष 25वां आयोजन है। पूजा पंडाल में होती है भक्तों की भीड़ : इस पूजा पंडाल में माता दुर्गा सहित सभी देवताओं की प्रतिमा भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े होने के कारण नवरात्रि में माता सहित ...