घाटशिला, अगस्त 3 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मैदान में बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में क्लब के कप्तान प्रसनजीत नायक ने आयोजित टूर्नामेंट के अवसर पर देश के अमर जवानों की याद में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि देकर व मैदान में फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान विजेता,उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 8 पंचायत ने भाग लिया तथा 6 - 6 ओवर का मैच आयोजित हुई। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोपालपुर वनाम बहूलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस दौरान गोपालपुर क्रिकेट टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया।अतिथियों ने विजेता टीम को 6000 रुपए सह ट्रॉफी व उपविजेता टी...