नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट से बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के भतीजे मुकेश पांडेय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। उन्हें गुरुवार की देर शाम गोरखपुर के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनीं रही।देर रात उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता भेजा गया है। 40 वर्षीय मुकेश पांडेय लगातार पांच बार से विधायक पप्पू पांडेय के भाई सतीश पांडेय के पुत्र हैं। वह गोपालगंज के जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। गुरुवार को ही बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट में मतदान हुआ। बताया जाता है कि मुकेश पांडेय अपने चाचा और जदयू से प्रत्याशी पप्पू पांडेय के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रहे थे। गुरुवार की सुबह मतदान के दौरान भी वह काफी सक्रिय रहे। दोपहर बाद 4:00 बजे के करीब उनकी तबीयत बिगड़ी। उनका रक्त...