नई दिल्ली, अगस्त 4 -- बाहुबली फिल्म के में तमन्ना भाटिया और प्रभास के मुलाकात का सीन काफी विवाद में था। इसमें प्रभास जबरन उनके कपड़े बदलवाते और मेकअप करते हैं। फिल्म में तमन्ना का नाम अवंतिका है तो उस वक्त एक आर्टिकल पब्लिश हुआ था, जिसका टाइटल अवंतिका का रेप था। अब एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया उस सीन पर बोली हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सेक्स को बुरी चीज मानते हैं, वही उस सीन पर ऐसे सोच सकते हैं। तमन्ना ने राजामौली का विजन भी बताया कि उस सीन के पीछे क्या सोच थी।मैं नहीं सोचती कि वो अवंतिका का रेप था तमन्ना लल्लनटॉप से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बाहुबली के चर्चित विवादित सीन पर बात की। तमन्ना बोलीं, 'अगर किसी को लगता है कि सेक्स बुरी चीज है, आपका शरीर बुरी चीज है तो फिर आपको वही दिखेगा। क्योंकि उनका यही नजरिया है। एक फिल्ममे...