वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के सफेदपोशों से नजदीकी रिश्ते थे। चर्चा है कि बाहुबली नेताओं और सफेदपोशों ने भी उसके जरिये इस कालेकारोबार में भारी-भरकम राशि निवेश की है। सफेदपोशों से नजदीकी की पुष्टि रविवार को वायरल कुछ तस्वीरों के जरिए हुई, जिनमें वह जौनपुर के बाहुबली नेता एवं वाराणसी के एक विधायक संग दिख रहा है। वायरल तस्वीरों की पुष्टि 'हिन्दुस्तान' नहीं करता। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में जौनपुर के बाहुबली नेता के साथ वह बात करते दिख रहा है। दो और लोग साथ में हैं। एक वीडियो भी फेसबुक पर अपलोड है, जिसमें वह बाहुबली नेता के साथ जूस पी रहा है। एक अन्य तस्वीर वायरल है, जो वाराणसी में कथित तौर पर भाजपा के तिरंगा यात्रा की बताई जा रही है। इस तस्वीर में...