बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- नुक्कड़ पर चुनाव : बिहारशरीफ बासो चाय दुकान बाहुबलियों के लिए राजनीति सबसे सुरक्षित ठिकाना कई बाहुबली भी उतरे हैं चुनावी समर में बिहार में परिणाम के बाद भी हो सकता है खेला बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे चुनावी चर्चाओं में आगे की रणनीति पर भी लोग बेबाक हो अपनी अपनी राय दे रहे हैं। परिणाम भले ही 14 नवंबर को आए, लेकिन शहर के लोग चुक्कड़ पर चुनाव के दौरान चर्चा में रोज सरकार बना और बिगाड़ रहे हैं। बिहारशरीफ अस्पताल चौक के पश्चिम बासो चाय दुकान के पास शहर के कुछ लोग खड़े हैं। वे चाय की प्याली का इंतजार कर रहे हैं। इसी दौरान वहां से चुनाव में लगे अधिकारियों का काफिला गुजरता है। उन्हें देखते हुए शिवपुरी मोहल्ला के रामपाल सिंह कहते हैं बाहुबलियों के लिए राजनीति...