बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- वन मिनट : हरनौत बिचली बाजार बाहुबलियों के आने से अच्छे नेताओं पर हमला होने के रहते हैं आसार विरोधी खेमे के निशाने पर भी रहते हैं जनप्रतिनिधि नीति निर्धारक नेताओं की हर हाल में होनी चाहिए सुरक्षा प्रचार-प्रसार के दौरान भी कई जगहों पर हो चुके हैं हमले कई राष्ट्रीय नेता सुरक्षा में चूक के कारण गंवा चुके हैं जान फोटो : वन मिनट : हरनौत बिचली बाजार में वन मिनट संवाद कार्यक्रम में शामिल लोग। लोगों की तस्वीरें उनके नाम से। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत बिचली बाजार में चाय पर चर्चा इस बार सिर्फ चुनावी जोश तक सीमित नहीं है। लोग मुखर होकर नीतिगत बातों पर भी खुलकर चर्चा कर रहे हैं। वन मिनट संवाद कार्यक्रम में इस बार चर्चा का केंद्र था, चुनाव के दौरान बढ़ती हिंसा, बाहुबलियों की सक्रियता और अच्छे, नीतिपरक नेताओं की सुरक्षा। दु...