पाकुड़, फरवरी 21 -- पाकुड़िया, एसं। जूनियर किसान क्लब डुमरसोल के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाहा पर्व के शुभ अवसर पर डुमरसोल फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। खेल का फाइनल 23 फरवरी को होगा। क्लब के अध्यक्ष ब्रिनाल बास्की ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसके फाइनल विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में 30 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जायेगा। अध्यक्ष ने बताया कि फाइनल के दिन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता सह मेला का भी आयोजन किया जायेगा। स्पोर्ट्स में साइकिल रेस, मैराथन रेस, क्विज प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में जीत वाहन राय, विजय हांसदा, महेंद्र टुडू,...