भभुआ, अक्टूबर 5 -- गांव के स्कूल के पास खेलने के बाद बाहा में बच्चे कर रहे थे स्नान आनंद को डूबते देख बच्चों ने गांव में मचाया शोर, पर बच नहीं सका (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव के बाहा में रविवार को डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक 12 वर्षीय आनंद पटेल रूपपुर निवासी भोला पटेल का बेटा था। वह अपने गांव के ही एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। सदर अस्पताल में रविवार को आए परिजनों ने बताया कि आनंद अपने मित्रों के साथ गांव से पूरब स्थित मध्य विद्यालय के पास खेलने के लिए गया था। परिजनों ने बताया कि स्कूल के पास से दुर्गावती नदी है। इसी नदी से बाहा निकला है। तीन दिनों तक रूक-रूककर हुई बारिश का पानी बाहा में लबालब भरा हुआ था। खेलने के बाद बच्चे उसी बाहा में नहाने लगे। स्नान करने के दौरान आनंद को बाहा में डूबते ...