गिरडीह, मार्च 2 -- पीरटांड़। मरांग बुरु पारसनाथ में आयोजित तीन दिवसीय आदिवासियों का प्रमुख त्योहार बाहा के पहले दिन शनिवार को जुग जाहेर थान में धार्मिक विधियां शुरू की गई। धर्म पुजारी नायके बाबा के सानिध्य में पूजा प्रक्षाल की गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को धर्मसभा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी में पीरटांड़ प्रशासन व आदिवासी संगठन लगा हुआ है। कार्यक्रम में भारी संख्या में राज्य के आदिवासियों के जुटान होने की उम्मीद है। बताया जाता है कि आदिवासियों का आस्था का केंद्र मरांग बुरु पारसनाथ में बाहा पर्व की तैयारी भव्य रूप से की गई है। तीन दिवसीय बाहा पर्व को लेकर मधुबन मोड़ से लेकर मरांग बुरु तक झंडा बैनर से पाट दिया गया है। कार्यक्रम की भव्यता व आगन्तुक के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं। कार...