नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की सेहत को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। एम्स दिल्ली के एक अध्ययन में पाया गया है कि स्कूलों में पढ़ने वाले कई बच्चे भले ही बाहर से दुबले-पतले नजर आते हों, लेकिन उनके शरीर में मोटापे से जुड़ी बीमारियां छुपी हुई हैं। खास बात यह है कि यह समस्या सिर्फ मोटे बच्चों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामान्य वजन वाले और कम वजनी बच्चे भी इसकी चपेट में हैं। यह अध्ययन एम्स के बॉयस्टेस्टिक्स विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर मणि क्लाइवानी के नेतृत्व में किया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जिन बच्चों का वजन सामान्य था, उनमें से भी 43 फीसदी के शरीर में बीमारियों के खतरे वाले स्वास्थ्य संकेतक मिले। इनके कम एचडीएल कोलेस्ट्रॉल, हाई ट्राइग्लिसराइड, उच्च रक्तचाप या शुगर जैसे ...