बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बीहट। ग्रामीण कार्य विभाग से बीहट चांदनी चौक से लेकर रेलवे यार्ड की ओर बनने वाले सड़क का निर्माण शुरू करने आये संवेदक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के विरोध की वजह से सड़क निर्माण का काम नहीं शुरू हो सका। स्थानीय पंकज कुमार, कुणाल कुमार, नारायण सिंह समेत अन्य ने बताया कि संवेदक पुरानी सड़क पर ही बाहर से मेटेरियल लाकर सड़क निर्माण की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने कहा कि बिना पुराने सड़क को खोदे नयी सड़क बनने से सड़क टिक नहीं पायेगी। इतना ही नहीं, बाहर से ही माल मिलाकर लाने की बात कही। लोगों ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी सड़क निर्माण के लिए लाया मेटेरियल घटिया किस्म का था। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...