लखनऊ, जुलाई 21 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप - अलीगंज सीएचसी अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू की - डॉक्टर व कर्मचारियों ने जुर्म कबूलने के बजाए चुप्पी साधी लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज सीएचसी में गर्भवती के परिवारीजनों से प्रसव में इस्तेमाल होने वाला सामान बाहर मेडिकल स्टोर से मंगवाने के मामले में आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। अधीक्षक ने सोमवार को डॉक्टरों, स्टाफ से पूछताछ की। किसी ने भी पर्ची लिखने की बात नहीं कबूली। अधीक्षक ने कहा कि अब हैंडराइटिंग मिलान कराई जाएगी। उधर, जिस परिवारीजन को पर्ची देकर बाहर से दवा मंगवाई गई थी, उस पर कुछ कर्मचारियों ने मामले को दबाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अलीगंज सीएचसी में भर्ती एक गर्भवती के परिवारीजन से ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में मौजूद लोगों ने पर्ची लिखकर प्रसव के लिए मेडिकल स्टोर से अधिक मात्रा में सामान मंगवाया...