सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- जयसिंहपुर, संवाददाता । बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल का कार्यभार संभालने के बाद प्रभारी सीएमएस की सख्ती के बाद बाहर से दवाओं के लिखे जाने पर लगाई गई रोक का असर दिखने लगा है। मरीजों को अस्पताल के अंदर से ही दवाओं को दिया जा रहा है। इसके पहले बाहर से धड़ल्ले से दवाओं को चिकित्सक लिखते थे। बताया जाता है कि कमीशन के चक्कर में बाहर से दवा लिखी जाती थी। बाहर अब मेडिकल स्टोरों पर मरीजों की भीड़ नही दिखती है। बिरसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में तैनात कई चिकित्सक बाहर से दवाओं को लिख रहे थे। अपर निदेशक अयोध्या की जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी । चार्ज संभालने के बाद प्रभारी सीएमएस डा. गिरीश पाण्डेय ने पत्र जारी कर बाहर से दवाओं को लिखे जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। सीएमएस के कड़े तेवर के बाद इस पर अब अंकुश लग गया ह...