देवरिया, सितम्बर 7 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एक दिन पहले बाहर से कमा कर लौटे युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गौरीबाजार के भटौली बुजुर्ग खरोह निवासी विक्रम पासवान (28) पुत्र रमाशंकर पासवान बाहर रह कर मजदूरी करता था। एक दिन पहले बाहर से कमा कर घर लौटा था। शनिवार शाम कटरैन के कमरे में पाइप से साड़ी के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दिया। गांव में किसी काम से गई पत्नी घर लौटी तो पति को फंदे से लटकता देख सन्न रह गई। पत्नी के रोने की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फंदे से नीचे उतार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक किस वजह से फांसी के फंदे पर लटका पुलिस जांच में जुटी है। युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम विक्रम के परिवार की माली हालत ठीक नही थी। वह...