देवरिया, मार्च 9 -- देवरिया, निज संवाददाता: रंगों का त्योहार होली चंद दिनों बाद है। होली नजदीक आते ही बाहर रह रहे लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। बाहर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। जिसके चलते सदर रेलवे स्टेशन व भटनी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ना मुश्किल हो जा रहा है। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को मनाई जानी है। इस त्योहार का लोगों को बेसब्री से इन्तजार रहता है। बाहर रह रहे लोग अपने घरों को आने लगे हैं। शनिवार को अमृतसर से आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस जब सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बोगी में खचाखच भीड़ थी। शौचालय में भी लोग खड़े नजर आए। ट्रेन में चढ़ने के लिए खड़े यात्रियों को स्लीपर में जगह नहीं मिली। किसी तरह वातानुकूलित बोगी ...