पूर्णिया, नवम्बर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अवधि की समाप्त हो गई है। जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश के अनुपालन के लिए पूर्णिया पुलिस ने अपील जारी की है। जिसके तहत लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल मतदान के समापन के लिए निर्धारित अवधि से पूर्व 48 घंटों की अवधि के दौरान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चुनावी कैम्पेनिंग के दौरान निर्वाचक क्षेत्र के बाहर से आए हुए राजनीतिक कार्यकर्ताओं से उस निर्वाचक क्षेत्र को छोड़ने की अपील की गई है, जहां उन्हें मतदान नहीं करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...