नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 42वां मैच गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बाहरी मैदानों पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है और सभी मैचों में जीत भी हासिल की है लेकिन अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु की टीम का खाता नहीं खुल सका है। आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने देश के अन्य स्थानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अपने घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन के कारण उसको नुकसान हो रहा है।बेंगलुरु के लिए पिच बनी पहेली आरसीबी के बल्लेबाज अजीब तरह के दबाव में नजर आ रहे हैं, जबकि उसके गेंदबाज भी यहां की पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं। ...