उन्नाव, दिसम्बर 28 -- उन्नाव। शहर के कब्बाखेड़ा में पोल बदलने का काम तीन हजार उपभोक्ताओ के लिए सिर दर्द बन गया। सुबह 10 बजे बंद हुई बिजली आपूर्ति चार बजे बहाल होनी थी पर पौने सात बजे गए। अंधेरा छाया तो सिर्फ मोमबत्ती वीआईपी इलाकों में सहारा बनी। जेई ने बताया कि कचहरी व पूरन नगर को जाने वाली लाइन का सपोर्टिंग पोल यातायात में बाधक था, इसे हटाने में कुछ वक्त ज्यादा लग गया। शहर के कचहरी ब्रिज के आगे बढ़ने पर एक पोल लगा था। जिसकी शिफ़्टिंग के लिए बिजनेस प्लान में इसे जोड़ा गया था। रविवार को सुबह दस बजे काम शुरू हुआ तो कचहरी फीडर से जुड़े बंधुहार, रामपुरी, केवटा तालाब, सिविल लाइंस की आपूर्ति बाधित हो गई। शाम चार बजे तक काम पूरा करने का लक्ष्य था, हालांकि सवा दो घंटे का वक्त ज्यादा लग गया। जेई ने बताया लाइनों को अपने स्थान पर लाने में कुछ वक्त लगा है...