मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दूसरे जिले और राज्यों के निवासी को मुजफ्फरपुर जिले का स्कूल मिला और यहां वाले अब भी दर बदर हैं। तीसरे चरण के स्थानांतरण के बाद भी इन्हें गृह जिला नहीं मिला है। बुधवार को यह कहते हुए शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा है। आक्रोशित शिक्षकों ने जिला से लेकर राज्य स्तर तक पर इसके लिए आवेदन दिया है। शिक्षक इसलिए आक्रोशित थे कि मुजफ्फरपुर में रिक्ति रहते हुए भी दूसरे जिले और राज्यों के अभ्यर्थियों का कर दिया गया और यहां वाले को दूसरे जिले में भेज दिया गया। शिक्षकों ने कहा कि यह किस तरह का स्थानांतरण है। सीट खाली होते हुए भी गृह जिला वाले को दूसरे जिले में भेजा जा रहा है। तीन जिलों के विकल्प के बाद भी अपना जिला नहीं मिलने पर शिक्षकों में असंतोष है। पति को मिला मुजफ्फरपुर, पत्नी को दरभंगा से भेज दि...