संभल, सितम्बर 23 -- अवैध अस्पतालों पर प्रशासन द्वारा की जा रही छापेमार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने जालब सराय गांव स्थित साद क्लीनिक पर छापेमारी की। क्लीनिक के बाहर गेट पर ताला लटका मिला लेकिन बगल में गली से जाकर देखा गया तो अस्पताल चलता मिला। अस्पताल के अंदर 10-12 मरीज भर्ती मिले, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे। अस्पताल दो युवक चला रहे थे, जिनके पास न तो कोई चिकित्सकीय डिग्री थी और न ही नर्सिंग की मान्यता प्राप्त योग्यता। क्लीनिक के अंदर गंदगी और बदबू का आलम था। मरीजों ने अपनी हालत देखकर खुद ही अन्य अस्पतालों का रुख किया, जबकि गंभीर बीमार एक महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल...