बाड़मेर, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों में हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है। गुरुवार रात पड़ोसी मुल्क की ओर की गई नापाक हरकतों को देखते हुए राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई कड़े फैसले लिए गए हैं। बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने रात के लिए लॉकडाउन जैसे सख्त नियमों का ऐलान किया है। जिला प्रशासन की ओर से एक्स पर जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि आज (शुक्रवार) शाम 5 बजे के बाद जिले के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह ब्लैकआउट रहेगा। सभी घरों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी। दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर रातभर रोक रहेगी। बाड़मेर जिला प्रशासन ने डिफेंस एरिया के 5 किलोम...