नई दिल्ली, फरवरी 23 -- एक महीने पहले भारतीय मूल के छात्र अकुल धवन की अमेरिका में मौत हो गई थी। हाल ही में पता चला कि आखिर उसकी मौत किस वजह से हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बार-बार अकुल के अनुरोध के बावजूद उसे नाइट क्लब में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। जांच में पता कि रात की ठंड के कारण अकुल को हाइपोथर्मिया हो गया था जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।   क्लब में घुसने की नहीं मिली एंट्री

शिकागो में इलिनोइस विश्वविद्यालय का छात्र 20 जनवरी की रात वह अपने दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस के नाइट क्लब में घुसना चाहता था मगर उसे क्लब में घुसने नहीं दिया गया। उस दौरान अधिकारियों ने अकुल को रोका। वह बार-बार क्लब में गया और प्रवेश की अनुमति मांगी लेकिन हर बार उसे लौटा दिया गया। अकुल रात 11:30 बजे से क्लब में घुसने की कोशिश कर रहा था। उस दिन शहर क...