पीलीभीत, अप्रैल 8 -- गेहूं केअवैध संचरण को लेकर मंडी समिति की टीम ने सक्रियता को शुरु कर दी। सोमवार को मंडी की टीम हाइवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। बड़ी नहर के पास एक ट्रेक्टर ट्राली पर गेहूं पीलीभीत की ओर जा रहा था। चालक से जब जानकारी की गई तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे सका। इस पर टीम वाहन को मंडी ले आई। सचिव सर्वेश कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्रवाई के तहत टीम ने बड़ी नहर के पास चेकिंग की। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली गेहूं बरामद किया। अवैध रूप से संचरण पाए जाने तीस हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...