शाहजहांपुर, मार्च 13 -- कटरा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया। मंगलवार को कटरा थाने में नाबालिग बच्ची के साथ में दुष्कर्म करने के संबंध में पॉक्सो एक्ट में हुलास नगरा निवासी पुष्पाल उर्फ हीरो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उसके बाद से ही पुलिस अभियुक्त की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार रात लगभग दस बजे पुष्पाल को हुलासनगरा पुल के नीचे साइड में बरेली को जाने वाली सड़क के किनारे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...