फिरोजाबाद, अप्रैल 14 -- शांतिपुरम में आवासीय कॉलोनी में अवैध फैक्ट्री के निर्माण पर फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण का अंकुश नहीं लग पा रहा है। नोटिसों के नाम पर खानापूरी करने वाले विप्रा की पोल बीते दिनों सिटी मजिस्ट्रेट के सामने भी खुली थी, जब उन्होंने नोटिस के बाद भी मौके पर कार्य होते हुए पकड़ा था। शांतिपुरम में फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण से अप्रूव्ड कॉलोनी में फैक्ट्री का निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्रीयजनों द्वारा इस संबंध में विप्रा से पहले शिकायतें की तो विप्रा के अभियंताओं ने इस शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद में जब मामले की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई तो जिला प्रशासन के गंभीर होने पर विप्रा अधिकारियों ने नोटिस जारी किए लेकिन आवासीय कॉलोनी में फैक्ट्री का निर्माण बंद नहीं कराया।...