जबलपुर, जून 30 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीबीए की पढ़ाई कर रही छात्रा पर एसिड अटेक किया गया है। बताया जा रहा है कि बात ना करने से नाराज उसकी इंजीनियर सहेली ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। एसिड अटैक से बीबीए की छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई और छात्रा की हालात नाजुक बताई जा रही है। छात्रा के चिल्लाने ओर शोर करने पर परिजन घर के बाहर निकले और गंभीर अवस्था मे अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले में परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल छात्रा से पूछताछ चल रही है। मामला जबलपुर जिले के गौरीघाट थाना क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी का है। यहां एक इंजीनियरिंग छात्रा ने अपनी ही पक्की सहेली और पड़ोस में रहने वाली बीबीए की छात्रा पर रविवार देर रात तेजाब उड़ेल दिया, जिससे पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तुरं...