नैनीताल, नवम्बर 17 -- आठ फरवरी 2024 को हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त कराने के दौरान हुई हिंसा ने पूरे शहर को अराजकता की आग में धकेल दिया था। 16 नवंबर की रात बरेली रोड स्थित एक धार्मिक स्थल पर कुत्ते द्वारा पशु के अवशेष को छोड़े जाने की घटना के बाद शहर ने फिर उसी तरह का तनावपूर्ण माहौल देखा। हालांकि पुलिस की सक्रियता और सख्ती के बाद तुरंत नियंत्रण में आ गई। सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए पहचाने जाने वाले हल्द्वानी शहर में वनभूलपुरा कांड के बाद से छोटी-छोटी घटनाओं के दौरान तनाव की स्थिति बनती रहती है। आरोप लग रहे हैं कि कुछ लोग अपने राजनैतिक फायदे के लिए शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वनभूलपुरा कांड के दौरान हुई हिंसा में पूरा शहर झुलसा था। शहर में कई दिनों तक लगे कर्फ्यू ने पूरी अर्थव्यवस्था को चौ...