गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन बीते दिनों बादशाहनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। इस ट्रेन के जनरल कोच का दरवाजा अंदर की बजाए बाहर की तरफ खुल गया। हालांकि, इससे कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन रेल अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कोच को अलग किया गया और उसकी मरम्मत कराई गई। दरवाजे की रिपेयरिंग तो करा दी गई, लेकिन इसकी विधिवत जांच की जा रही है कि आखिर दरवाजा बाहर कैसे खुला। उधर, इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एनईआर प्रशासन ने सभी ट्रेनों के कोच के दरवाजों की जांच कराने का फैसला लिया है। जांच के आदेश के बाद अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू भी कर दी है। जांच में देखा जा रहा है कि सभी दरवाजे सुरक्षित हैं या नहीं। जांच रिपोर्ट पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय को सौंपी ज...