सहरसा, जुलाई 27 -- कहा निर्धारित तिथि के अंदर करें सत्यापन सहरसा। नगर संवाददाता। आगामी विधान सभा आम निर्वाचन को देखते हुए डीएम दीपेश कुमार ने सभी अनुज्ञप्तिधारियों को अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया है।इस दौरान वैसे सभी अनुज्ञप्तिधारी जिनका लाइसेंस उत्तर पूर्व के नागालैंड, कश्मीर और अन्य राज्यों से निर्गत है के शस्त्रों का सत्यापन किया जाएगा।निर्धारित तिथि के अन्दर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में संबंधित अनुज्ञप्तियों के निलंबन के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सकती है।सदर थाना मे 28 जुलाई से एक अगस्त तक, बनगांव थाना मे दो से छह अगस्त तक और सोनवषां कचहरी थाना मे 7 से 11 अगस्त तक सत्यापन होगा। 28 जुलाई से एक अगस्त तक बिहरा थाना मे सत्यापन होगा। 2 से 6 अगस्त तक नवहट्टा थाना, 27 जुलाई से एक अगस...