पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। सहकारी गन्ना विकास समिति की बोर्ड बैठक में नए पेराई सीजन में एलएच चीनी मिल के गेट सेंटर पर बाहरी समितियों का एट गेट करने पर जोरदार हंगामा किया गया। डायरेक्टर्स ने पीलीभीत गन्ना समिति से जुड़े किसानों का गन्ना आपूर्ति प्राथमिकता से पहले करने की मांग उठाई, जिस पर सहमति बनी। शहर में गन्ना आपूर्ति से जाम न लगने पर चर्चा की गई। सहकारी गन्ना विकास समिति की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह ने की। समिति के प्रभारी सचिव प्रदीप अग्निहोत्री ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया। पिछली बैठक की कार्रवाई को बताया गया, जिस पर सहमति जताई गई। बैठक में नए पेराई सीजन में गन्ना किसानों को किसी प्रकार असुविधा न होने का मुद़्दा उठाया गया। उस पर बताया गया कि समानुपातिक ढंग से गन्ना आपूर्ति की जाएगी। इसमें किसी भी किसान ...