हाथरस, जुलाई 7 -- फोटो:27-शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र। बाहर की दवा बेचने पर जन औषधि केंद्र संचालक को नोटिस जारी बागला जिला अस्पताल के प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र पर बेची जा रही थी बाहर की दवा। हाथरस। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि पर बाहर की दवा बेचे जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर कुछ मरीज और तीमारदारों द्वारा अधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए बागला जिला अस्पताल के सीएमएस ने जन औषधि केंद्र संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सामान्य और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को सस्ती और कम दाम में दवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले हैं। जिले में शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल और सभी सामुद...