वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी। अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. एनडी शर्मा ने मंगलवार को मंडल की ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने सभी सीएमओ को अस्पतालों में सफाई व्यवस्था मानक के अनुरूप रखने के लिए अनुबंधित संस्थाओं पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। कहा कि डॉक्टर बाहर की दवा न लिखें। निर्देश दिया कि बेड पर कलर कोड के अनुसार साफ चादरें-तकिए उपलब्ध कराए जाएं, ठंड को देखते हुए पर्याप्त कंबल और वार्डों में ब्लोअर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। डॉ. शर्मा ने निर्देश दिया कि चिकित्सक-कर्मी मरीजों और तीमारदारों से संवेदनशील व्यवहार करें। समीक्षा बैठक के बाद अपर निदेशक ने सीएमएस डॉ. आरएस राम के साथ पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसरों में आवारा जानवरों के घुसने से रोकने की व्यवस्था करने, सुरक्षाकर्म...