सोनभद्र, नवम्बर 13 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गिधिया गांव से महाराष्ट्र के नागपुर काम करने गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने ठेकेदार पर पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं गुरुवार को जब मृतक का शव गांव में पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव निवासी अरुण ने बताया कि 20 दिन पूर्व उनके पिता 55 वर्षीय सूरजमन गांव के ही ठेकेदार के साथ काम करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर जिले स्थित लियूड्स मेटल्स एनर्जी लिमिटेड कंपनी, घुगुस गए थे। सोमवार को उसके पिता ने ठेकेदार से अपने काम का पैसा मांगा था, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। अरुण ने बताया कि मंगलवार को जब वे लोग कंपनी में काम करने पहुंचे तो ठेकेदार ने उसके पिता को कमरे में बुलाया। कुछ देर बाद ठे...